इंदौर: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बना सकी. टीम की ओर से फिंच ने शानदार शतक जड़ते हुए 124 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 63 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
टीम को 70 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लग गया है. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू से ही बहुत सधी हुई थी. टीम के ओपनर ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की. डेविड वार्नर ने खुद को रोक के रखा और क्रीज पर समय दिया. वार्नर ने 44 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर ऐरोन फिंच की भी शुरुआत धीमी थी लेकिन अर्धशतक के बाद वो लय में दिखे. फिंच ने 125 गेंद में 124 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निभाया. स्मिथ ने 71 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आज एक बार शांत रहा. केवल 5 रन के स्कोर पर चहल की गेंद पर चलता बने. स्टोनिस ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली.
भारत की कसी हुई गेंदबाजी
वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की. भुनेश्वर कुमार को आज के मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. भुनेश्व ने 10 ओवर में 52 रन दिए. जबकि दूसरे नंबर के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर के स्पेल में 52 रन देकर 2 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 54 रन देकर 1 विकेट झटके. भारत को पहली सफलता दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को 10 ओवर की गेंदबाजी में 1 विकेट मिला. वहीं पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 75 रन देकर 2 विकेट झटके.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है, क्योंकि भारत जीतता है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा और ऑस्ट्रेलिया बाजी मारती है तो सीरीज में वापसी होगी
विराट सेना की लगातार चौथी सीरीज जीत पर नजर
अगर भारतीय टीम आज का मैच जीत लेती है तो ये भारत की विराट कोहली की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज जीत होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से, वेस्टइंडीज को उनके ही घर में 3-1 से, श्रीलंका का 5-0 से हराया था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरोन फिंच, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जस्टिन एगर, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोनिस.