Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: भारतीय टीम ने सेलिब्रेट किया मनीष पांडेय का बर्थडे, धोनी ने ऐसे बनाया स्पेशल

VIDEO: भारतीय टीम ने सेलिब्रेट किया मनीष पांडेय का बर्थडे, धोनी ने ऐसे बनाया स्पेशल

भारतीय टीम जितनी लगन और मेहनत से मैच जीतती हैं उतनी ही सिद्धत से उसका सेलिब्रेशन भी करती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद का

Advertisement
  • September 23, 2017 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: भारतीय टीम जितनी लगन और मेहनत से मैच जीतती हैं उतनी ही सिद्धत से उसका सेलिब्रेशन भी करती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद का. जब टीम ने कंगारुओं को 50 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. कोलकाता वनडे में जीत हासिल करने के बाद जैसे ही टीम होटल में पहुंची वहां पार्टी शुरू हो गई. मौका था मनीष पांडेय के बर्थडे का. दरअसल 10 सितंबर को मनीष पांडेय 28 साल के हो गए लेकिन मैच के कारण बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं हो पाया था.
 
अब ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की बढ़त मिलते ही सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया. जन्मदिन के बाद भी मनीष पांडे के लिए केक काटा गया. सबसे बड़ी बात की मनीष पांडे वीडियो जैसा दिख रहे हैं उसके हिसाब उनके पहले पता था कि आज उनका क्या हाल होने वाला है. वो केवल टॉवेल पहने हुए ही अपने कमरे के बाहर निकले. फिर धोनी ने उनको पीछे से ऐसे पकड़ा जैसे मानों क्रिकेट की गेंद पकड़ लिए हो.
 
 
एक बार हाथ में आ गई तो बाहर निकलना मुश्किल है. फिर क्या था मनीष के बचने के लाख उपाय के बाद भी टीम के मेंबरों ने उनके चेहरे पर केक लगा ही डाला. खास बात ये भी रही की कोलकाता वनडे में कुलदीप यादव ने हैट्रिक भी लिया था. 26 साल बाद वनडे में किसी भारतीय खिलाड़ी ने वनडे में हैट्रिक लिया. अब ऐसे में पार्टी तो बनती है. 
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच की सीरीज में दो मुकाबले जीत चुकी है. सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत को एक मैच की दरकार है. जबकि विरोधी टीम अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है. तीसर वनडे मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. अगर भारत जीतता है तो सीरीज पर कब्जा और ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतती है तो सीरीज में वापसी होगी. 

Tags

Advertisement