Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोच्चि पहुंची फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, केरल के खेल मंत्री ने किया अनावरण

कोच्चि पहुंची फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, केरल के खेल मंत्री ने किया अनावरण

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी शुक्रवार को कोच्चि पहुंच गई. ट्रॉफी के भारत पहुंचने पर रंगारंग कार्यक्रम और राज्य की लोककला की झाकियों के साथ स्वागत किया गया

Advertisement
  • September 22, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोच्चि: फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी शुक्रवार को कोच्चि पहुंच गई. ट्रॉफी के भारत पहुंचने पर रंगारंग कार्यक्रम और राज्य की लोककला की झाकियों के साथ स्वागत किया गया. केरल के खेल मंत्री एसी मोइदीन ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेल प्रशंसकों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रॉफी का अनावरण किया.
 
इसके साथ-साथ विभिन्न खेल निकाय से जुड़े लोग उपस्थित रहे. ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद केरल के खेल मंत्री ने कहा कि फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप को सफल बनाने के लिए राज्य विभाग के साथ-साथ स्पोर्ट्स क्लब, स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से व्यापक प्रचार अभियान किया जा रहा है. 
 
 
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम फीफा अंडर -17 वर्ल्ड कप के आठ मैचों की मेजबानी करेगा. जिसमें ब्राजील, स्पेन और जर्मनी की टीम के मैच होंगे. 
 
भारत का पहला मैच 6 को
अगले महीने से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए भारत ने 21 सदस्ययी टीम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में है. भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ 6 अक्टूबर को खेलेगा.

 

Tags

Advertisement