Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: तीसरे वनडे मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची दोनों टीमें

IND vs AUS: तीसरे वनडे मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची दोनों टीमें

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे वनडे के लिए शुक्रवार शाम इंदौर पहुंच गईं. पांच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा

Advertisement
  • September 22, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे वनडे के लिए शुक्रवार शाम इंदौर पहुंच गईं. पांच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.  इसके बाद भी क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए फैंस एयरपोर्ट पहुंचे थे. दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे बस से होटल के लिए रवाना हो गईं.
 
बता दें कि पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत दो मैच पहले ही दो मैच जीत चुकी है. भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए केवल एक मैच और जीतने की जरूरत है. जबकि विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया का अभी तक खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में वापसी करनी है तो इंदौर का मुकाबला जीतना जरूरी है, नहीं तो उसे सीरीज से हाथ धो बैठेगी. 
 
 
पहले वनडे में 26 रनों से मिली जीत
भारतीय टीम पांच वनडे मैच की सीरीज में दो मैच जीत चुकी है. पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 26 रनों से मात दे दी थी. बता दें कि इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना सकी. मैच में बारिश की वजह से ओवरों और रनों की कटौती के बाद कंगारुओं को 21 ओवर में 164 रनों का नया लक्ष्य मिला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी.
 
 
50 रनों से जीता दूसरा वनडे
इसके बाद गुरुवार को कोलकाता में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया. भारत ने विरोधी टीम को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 43.1 ओवर में 202 रन पर ऑल आउट हो गई. 

Tags

Advertisement