Advertisement
  • होम
  • खेल
  • FIFA U-17 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने की 21 सदस्ययी टीम की घोषणा

FIFA U-17 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने की 21 सदस्ययी टीम की घोषणा

अगले महीने से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए भारत ने 21 सदस्ययी टीम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में है

Advertisement
  • September 22, 2017 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अगले महीने से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए भारत ने 21 सदस्ययी टीम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में है. भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ 6 अक्टूबर को खेलेगा. इसके बाद दूसरा मैच कोलंबिया के साथ 9 अक्टूबर और घाना के साथ 12 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैच खेलेगा. मिडफील्डर अमरजीत सिंह को आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए सर्वसम्मति से भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है.
 
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने टीम चयन के बाद कहा है कि हमें विश्वास है कि हम फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए तैयार हैं. हमने काफी कड़ी मेहनत की है और आगे बढ़ें हैं लेकिन लेकिन इसी के साथ हम दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों कि खिलाफ बेहद उच्चस्तरीय स्पर्धा में मुकाबला करने जा रहे हैं.
 
फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए भारतीय दल
गोलकीपर: धीरज सिंह, प्रभसुखन गिल, सन्नी धालीवाल.
डिफेंडर: बोरिस सिंह, जीतेंद्र सिंह, अनवर अली, संजीव स्टालिन, हेंडरी एंटनी, नमित देशपांडे.
मिडफिल्डर्स: सुरेश सिंह, निंदोइनगांबा मीतेई, अमरजीत सिंह कियाम, अभिजीत सरकार, कोमल तथाल लालेंगमाविया, जेकसन सिंह, नोंगदांबा नओरेम, राहुल कनोली प्रवीण, मोहम्मद शाहजहां.
फॉरवर्ड: रहीम अली, अनिकेत जाधव.
 
 

Tags

Advertisement