Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC रैंकिंग में नंबर वन बनी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC रैंकिंग में नंबर वन बनी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ कोलकाता में हुए दूसरे वनडे में जीत हासिल करने के साथ ही आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी भी हालिस कर ली

Advertisement
  • September 21, 2017 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ कोलकाता में हुए दूसरे वनडे में जीत हासिल करने के साथ ही आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी भी हालिस कर ली. आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के पास कुल 120 अंक हैं.
 
रैंकिंग में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है. दक्षिण अफ्रीक के फिलहाल 119 अंक हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. बता दें कि भारत अब वनडे और टेस्ट दोनों में नंबर हो गई है. भारतीय टीम टेस्ट में पहले से ही नंबर वन पर काबिज है. 
 
 
बता दें कि पांच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया था. भारत ने पहले मैच में 281 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 137 रन ही बना सकी. 
 
जबकि गुरुवार को कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना सकी. भारत की ओर से ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ने 55 रन और कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की पारी खेली.
 
 
जीत के लिए 235 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 202 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हैट्रिक हासिल की. कुलदीप यादव भारत की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. 

Tags

Advertisement