Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चाइनामैन की हैट्रिक, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने कुलदीप यादव

चाइनामैन की हैट्रिक, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने कुलदीप यादव

चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर नया इतिहास रच दिया. स्पिनर कुलदीप यादव वनडे मैच में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं

Advertisement
  • September 21, 2017 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर नया इतिहास रच दिया. स्पिनर कुलदीप यादव वनडे मैच में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत की ओर से चेतन शर्मा और कपिल देव वनडे मैच में हैट्रिक ले चुके हैं. चेतन शर्मा ने सन 1987 में और कपिल देव ने 1991 में ये कारनामा कर चुके हैं. 
 
बता दें कि कुलदीप ने अपने करियर के 9वें मैच में ही ये कमाल करके दिखा दिया है. कुलदीप ने पहले मैथ्यू वेड को बोल्ड किया, दूसरी गेंद पर एस्टन अगर को एलबीडब्ल्यू आउट किया और तीसरी गेंद पर पैट कमिंस को धोनी के हाथों कैच आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. 
बता दें कि कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत ने भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली.
 
 
भारत की ओर से इस मैच में केवल दो बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली है. रहाणे ने 64 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या के अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

Tags

Advertisement