Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsAUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

INDvsAUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया है. भारत के 253 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 43.1 ओवर में 202 रन पर ऑल आउट हो गई है

Advertisement
  • September 21, 2017 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया है. भारत के 253 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 43.1 ओवर में 202 रन पर ऑल आउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन दूसरे वनडे में भी जारी रहा.
 
एक के बाद एक लगातार दो झटकों ने ऑस्ट्रेलिया को उबरने का समय नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 2 रन के स्कोर पर लगा. जबकि दूसरा झटका 9 रन के स्कोर पर लगा. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करे तो चार बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. टीम के तीन बल्लेबाजी शून्य पर आउट हुए जबकि दो एक-एक रन के स्कोर आउट हुए. 
 
 
भारत के 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन गेंद पर लगातार तीन विकेट झटकर हैट्रिक ले लिया.
 
शुरुआत में दो बड़े झटके लग गए हैं. भुनेश्वर कुमार ने विरोधी टीम के दोनों ओपनर हिल्टन कार्टराइट और डेविड वार्नर को चलता कर दिया है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन है. कप्तान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड क्रीज पर डटे हुए हैं. 
 
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 2 रन के स्कोर पर हिल्टन के रूप में लगा. भुनेश्वर कुमार ने हिल्टल को 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. उसके बाद भुनेश्वर कुमार ने अगले ही ओवर में कंगारूओं के एक और बड़ा झटका डेविड वार्नर के रूप में दिया. वार्नर 9 गेंद खेलकर 1 रन के स्कोर पर चलता बने. 
 
 
बता दें कि कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत ने भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से इस मैच में केवल दो बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली है. रहाणे ने 64 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या के अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. 
 
 
कोलकाता में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है, तो उन्हें सीरीज पर कब्जा करने के लिए सिर्फ 1 जीत की ही दरकार होगी. वहीं दूसरी और एक और हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस सीरीज में वापसी की राह मुश्किल हो जाएगी.
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली(कप्तान), एमएस धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमराह.
 
ऑस्ट्रेलिया : 
डेविड वार्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्टीव स्मिथ(कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनीस, मैथ्यू वेड, एशटन अगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कल्टर. 
 
 

Tags

Advertisement