Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रनों का टारगेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रनों का टारगेट

कोलकाता में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है, तो उन्हें सीरीज पर कब्जा करने के लिए सिर्फ 1 जीत की ही दरकार होगी. वहीं दूसरी और एक और हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस सीरीज में वापसी की राह मुश्किल हो जाएगी

Advertisement
  • September 21, 2017 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से इस मैच में केवल दो बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली है. रहाणे ने 64 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या के अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. कप्तान विराट कोहली शतक से चूक गए. विराट ने 107 गेंद में 92 रनों की पारी खेली. विराट कोहली को कल्टर ने बोल्ड आउट किया. भारत को पांचवा झटका 197 रन के स्कोर पर लगा. जबकि पिछले वनडे में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले एमएस धोनी का बल्ला आज शांत रहा. धोनी मात्र 5 रन के स्कोर पर केन रिचर्डसन का शिकार बने. 
 
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर ओपनर रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा 7 रन के स्कोर पर कल्टर का शिकार बने. हालांकि दूसरे विकेट के लिए रहाणे और कोहली के बीच में अच्छी साझेदारी हुई लेकिन 121 रन के स्कोर पर भारत को रहाणे के रूप में दूसरा झटका लग गया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 3 रन के स्कोर पर चलता बने. कोलकाता में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है, तो उन्हें सीरीज पर कब्जा करने के लिए सिर्फ 1 जीत की ही दरकार होगी. वहीं दूसरी और एक और हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस सीरीज में वापसी की राह मुश्किल हो जाएगी.
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत :
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली(कप्तान), एमएस धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमराह.
 
ऑस्ट्रेलिया : 
डेविड वार्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्टीव स्मिथ(कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनीस, मैथ्यू वेड, एशटन अगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कल्टर. 

Tags

Advertisement