Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvAUS : दूसरे ODI में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

INDvAUS : दूसरे ODI में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है.

Advertisement
  • September 21, 2017 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है. उम्मीद है कि भारतीय स्पिनर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करना जारी रखेंगे. आस्ट्रेलियाई टीम को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की नई स्पिन जोड़ी को खेलने में काफी मुश्किल हुई थी.  
 
कोलकाता में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है, तो उन्हें सीरीज जीत के लिए सिर्फ 1 जीत की ही दरकार होगी. वहीं दूसरी और एक और हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस सीरीज में वापसी की राह मुश्किल हो जाएगी.
 
 
ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शत प्रतिशत है. यह वही मैदान है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में इंग्लैंड को 7 रनों से हरा कर अपना पहला वर्ल्ड कप उठाया था. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार इस मैदान पर भारत के खिलाफ 2003 में वनडे मैच खेला था, जहां टीम इंडिया को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
 
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया अगर आज भी कंगारुओं को मात देने में सफल हो जाती है. तो आईसीसी वनडे टीमों की रैंकिंग में नंबर एक हो जाएगी. इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के ठीक नीचे नंबर दो पायदान पर बने हुए हैं. शीर्ष पर काबिज साउथ अफ्रीका की टीम से सिर्फ दो अंक नीचे वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर है.
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, और जसप्रीत बुमराह.
 
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोईनिस, नेथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फाकनर और एडम जम्पा.

Tags

Advertisement