Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वेस्टइंडीज की हार के बाद श्रीलंका को मिला विश्वकप 2019 का टिकट

वेस्टइंडीज की हार के बाद श्रीलंका को मिला विश्वकप 2019 का टिकट

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज की हार श्रीलंका टीम के लिए खुशखबरी लेकर आई है. वेस्टइंडीज की हार से श्रीलंका को आधिकारिक तौर पर  2019 क्रिकेट विश्व कप में सीधा प्रवेश मिल गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को घोषणा की है.   इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे […]

Advertisement
  • September 20, 2017 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज की हार श्रीलंका टीम के लिए खुशखबरी लेकर आई है. वेस्टइंडीज की हार से श्रीलंका को आधिकारिक तौर पर  2019 क्रिकेट विश्व कप में सीधा प्रवेश मिल गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को घोषणा की है.
 
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हार के बाद वेस्टइंडीज के 78 अंक हो गए हैं. वहीं श्रीलंका ने (86 अंक) के साथ विश्वकप के लिए सीधे प्रवेश कर लिया. अब वेस्टइंडीज को विश्वकप में प्रवेश के लिए अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड से मुकाबला करना होगा. बता दें कि विश्व की टॉप 8 टीमें सीधे तौर पर विश्वकप में प्रवेश करती है.
 
 
ताजा अपडेट्स के अनुसार 1996 की विश्व चैंपियन श्रीलंका ने 8वें स्थान पर रहते हुए सीधे विश्वकप में प्रवेश किया है. ऑस्ट्रेलियाई, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका पहले ही विश्व कप में प्रवेश कर चुकी हैं.
 
इस दौरान श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने कहा श्रीलंका मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन मैं एक बड़ा, बड़ा प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमारे साथ विश्वास रखते हैं.

Tags

Advertisement