Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका सीरीज पर संशय बरकरार, अभी तक नहीं हो पाया तारीखों का ऐलान

इंडिया-साउथ अफ्रीका सीरीज पर संशय बरकरार, अभी तक नहीं हो पाया तारीखों का ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नए साल में होने वाली सीरीज को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. दोनों बोर्ड अभी तक मैच के तारीखों का ऐलान नहीं कर पाए हैं. इसलिए अभी तक कुछ भी साफ नहीं पाया है कि आखिर दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली पूर्व निर्धारित दौरे की शुरुआत कब से होगी.

Advertisement
  • September 19, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जोहानिसबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नए साल में होने वाली सीरीज को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. दोनों बोर्ड अभी तक मैच के तारीखों का ऐलान नहीं कर पाए हैं. इसलिए अभी तक कुछ भी साफ नहीं पाया है कि आखिर दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली पूर्व निर्धारित दौरे की शुरुआत कब से होगी. 
 
भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. संभव है कि दोनों देशों के बीच पहला मैच पांच या छह जनवरी से केपटाउटन में खेला जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं.
 
 
बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम इस साल के अंतिम हफ्ते से पहले दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उसकी घरेलू सीरीज 24 दिसंबर को खत्म होगी. जिसके बाद बीसीसीआई ये चाहता है कि साउथ अफ्रीका जाने से पहले उनके खिलाड़ियों को कुछ दिनों का शॉर्ट ब्रेक मिल जाए. 
 
भारत यह भी चाहता है कि साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद टीम अभ्यास मैच खेले. पारंपरिक तौर पर न्यूलैंड्स में नये साल का टेस्ट दो जनवरी से शुरू होता है. इसलिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका टिकटों की बिक्री अधिक से अधिक हो इसलिए 4 जनवरी से ही मैच खेले जाए.
 
 
हालांकि भारतीय टीम ने साफ कर दिया है कि टीम को वहां पहुंचने के बाद उसे तैयारियों के लिए कुछ समय चाहिए.  ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बातचीत से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया है कि भारतीय टीम अब दिसंबर के अंतिम दिनों में साउथ अफ्रीका आने की उम्मीद है और पहले टेस्ट से पूर्व निश्चित तौर पर एक अभ्यास मैच खेलेगी. 

Tags

Advertisement