सचिन-धोनी के बाद अब इस महिला क्रिकेटर पर बनेगी बायोपिक

इस फिल्म का निद्रेशन सुशांत दास करेंगे. सुशांत दास इससे पहले एक बांग्ला फिल्म का निद्रेशन कर चुके हैं. हालांकि अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी जानी है

Advertisement
सचिन-धोनी के बाद अब इस महिला क्रिकेटर पर बनेगी बायोपिक

Admin

  • September 19, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेटर में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह के जीवन पर बनी फिल्मों के बाद अब स्टार महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर भी बायोपिक बनने की तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक झूलन गोस्वामी पर बनने वाली फिल्म का नाम ‘चाकदहा एक्सप्रेस’ रखा गया है.
 
डायरेक्टर इस फिल्म में झूलन गृहनगर नदिया से लेकर महिला वर्ल्ड कप फाइनल तक की पूरी कहानी पर्दे पर पेश करेगा. झूलन पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण किया जाएगा. 
 
 
इस फिल्म का निर्देशन सुशांत दास करेंगे. सुशांत दास इससे पहले एक बांग्ला फिल्म का निद्रेशन कर चुके हैं. हालांकि अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी जानी है. एक कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक सुशांत ने कहा कि वो जल्द ही इसकी पटकथा लेखन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग चाकदह से लॉर्ड्स तक की जाएगी.
 
उन्होंने कहा कि इस बायोपिक में झूलन का किरदार निभाने के लिए हमने कुछ बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से बात की है. उन्होंने कहा कि इस बायोपिक का मुख्य काम झूलन के जीवन के सफर पर केंद्रित होगा. पिछले 10 साल में वह किन उतार-चढ़ावों से गुजरी हैं, उन अनुभवों को इस बायोपिक में दिखाया जाएगा. सुशांत ने कहा कि झूलन की बायोपिक से कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. 
 
बता दें कि झूलन गोस्वामी के अच्छे प्रदर्शन के बदौलत भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया था. हालांकि भारत इस मैच को केवल 9 रन से हार गया और इंग्लैंड चैंपियन बन गया. पूरे वर्ल्ड कप में झूलने ने अच्छी गेंदबाजी की थी, फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट लिए थे.

Tags

Advertisement