INDvsAUS: दूसरे वनडे के लिए कोलकाता पहुंची दोनों टीमें, मैच पर मंडराया बारिश का साया

चेन्नई में जीत का जश्न मानने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच के लिए कोलकाता पहुंच गई है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची टीमों का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया

Advertisement
INDvsAUS: दूसरे वनडे के लिए कोलकाता पहुंची दोनों टीमें, मैच पर मंडराया बारिश का साया

Admin

  • September 18, 2017 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: चेन्नई में जीत का जश्न मानने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची टीमों का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. 
 
खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुरुवार को दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. हालांकि बंगाल क्रिकेट संघ ने बारिश की चुनौती को देखते हुए ईडन गार्डन की पिच को कवर कर दिया है. 
 
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद मौदान का निरीक्षण कर पिच का जायजा लिया. बता दें कि चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में भी बारिश ने खलल डाल दी थी. जिस कारण ओवरों में कटौती की गई.
 
 
अंत में वनडे मैच पूरी तरह से टी-20 में तब्दील हो गया. क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और भारत मैच को 26 रनों से जीत लिया. 
 

Tags

Advertisement