चेन्नई: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात को माना है कि टीम अपनी योजनाओं पर ठीक तरह से अमल नहीं कर पाई. स्मिथ ने कहा कि हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी के बीच हुई साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया. बता दें कि पहले वनडे में धोनी और पांड्या के बीच 118 रन की साझेदारी हुई. वो भी उस समय जब टीम 87 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि अगर हम मैच जीतते तो अच्छा होता. लेकिन यह पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच था, अभी भी चार मैच बचे हुए हैं. स्मिथ ने कहा कि कुछ दिन के भीतर हमें कड़ी वापसी करनी होगी. उम्मीद करते हैं कि हम कोलकाता में चीजों को बदलने में कामयाब होंगे.
160 रन का लक्ष्य आसान नहीं
स्मिथ ने कहा कि बारिश के बाद नई गेंद के साथ 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता. हम थोड़ा अगल तरीके से खेल सकते थे और शुरुआत में कुछ समय ले सकते थे. बता दें कि बारिश की वजह से मैच के ओवरों और रनों में कटैती की गई थी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी बल्लेबाज के बीच लंबी साझेदारी नहीं हो सकी. टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना सकी. मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. लेकिन मिडिल ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को मैच में वापस ला दिया.