Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम का स्टार खिलाड़ी को चोट के कारण टीम से होना पड़ा बाहर

Advertisement
  • September 16, 2017 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल मैच से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. 
 
अक्षर का टीम से बाहर होने के पीछे की वजह चोट बताई जा रही है. दरअसल अक्षर पटेल को प्रैक्टिस के दौरान बाएं टखने में चोट लगी है. जिसके बाद ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार को अक्षर की जगह जडेजा के नाम की घोषणा की. 
 
 
बता दें कि पिछले हफ्ते तीन मैचों के लिए घोषित की गई टीम में रवींद्र जडेजा को जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद जडेजा ने ट्वीट कर कहा था कि उनको आराम नहीं बल्कि टीम से बाहर कर दिया गया है. 
सीरीज के लिए अब भारतीय टीम इस तरह है
विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.

Tags

Advertisement