जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी ड्यूमिनी ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 33 साल के ड्यूमिनी ने अपने टेस्ट करियर की 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी. 46 टेस्ट लंबे अपने करियर में ड्यूमिनी ने 33 की औसत से कुल 2103 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में ड्यूमिनी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सीमित ओवरों की क्रिकेट पर फोकस करना है. साथ ही वो केप कोबराज की कोचिंग पर भी फोकस करना चाहते हैं.
रिटायरमेंट पर बोलते हुए ड्यूमिनी ने कहा कि यह एक ऐसा अनुभव है जिसे बदला नहीं जा सकता है, उन्होंने कहा कि अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलना गर्व की बात है. और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ये मौका मिला.
ड्यूमिनी 2014 में आईपीएल में दिल्ली ड्यरडेविल की ओर से खेले थे. जिसके बाद निजी कारणों से टूर्नामेंट में खेलने से इंकार कर दिया था.