ढाका. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. आईसीसी विश्व कप-2015 ट्रॉफी प्रदान करने से संबंधित विवाद के कारण कमाल ने यह फैसला किया. कमाल ने कहा कि वह आईसीसी के नियमों के हुए उल्लंघन के विरोध में अपना इस्तीफा दे रहे हैं. उनके मुताबिक यह उनका आखिरी फैसला है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
ढाका. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. आईसीसी विश्व कप-2015 ट्रॉफी प्रदान करने से संबंधित विवाद के कारण कमाल ने यह फैसला किया. कमाल ने कहा कि वह आईसीसी के नियमों के हुए उल्लंघन के विरोध में अपना इस्तीफा दे रहे हैं. उनके मुताबिक यह उनका आखिरी फैसला है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि रविवार को विश्व कप फाइनल के बाद आईसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने विश्व कप ट्रॉफी विजेता टीम आस्ट्रेलिया को प्रदान की थी. कमाल के अनुसार, यह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है क्योंकि नियमों के मुताबिक आईसीसी के अध्यक्ष को ही इस सम्मान को प्रदान करने का हक है.
ऐसा माना जा रहा है कि कमाल द्वारा भारत-बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद अंपायरिंग की आलोचना करने के विवाद का श्रीनिवासन ने फायदा उठाया और ट्रॉफी प्रदान करने के लिए आईसीसी के अन्य सदस्यों का समर्थन हासिल करने में कामयाब रहे. उल्लेखनीय है कि पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कमाल मौजूद नहीं थे.
कमाल ने दो दिन पहले ही आईसीसी में चल रही गड़बड़ियों को उजागर करने की भी चेतावनी दी थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी भारत-बांग्लादेश के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हुई खराब अंपायरिंग की शिकायत आधिकारिक तौर पर मंगलवार को आईसीसी से दर्ज कराई. बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने मंगलवार को बताया कि बोर्ड 19 मार्च को हुए इस मैच में खराब अंपायरिंग से संबंधित शिकायत दर्ज करा चुका है.