Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हॉकी: भारतीय महिला टीम और बेल्जियम के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

हॉकी: भारतीय महिला टीम और बेल्जियम के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

भारतीय महिला हॉकी टीम और बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के साथ खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा. रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की

Advertisement
  • September 12, 2017 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
एंटवर्प: भारतीय महिला हॉकी टीम और बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के साथ खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा. रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. 40वें सेकेंड में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ. लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. उसके दो मिनट बाद ही बेल्जियम एक और पेनाल्टी कॉर्नर को बचाने में कामयाब रहा.
 
मैच में बेल्जियम ने छह मिनट के भीतर तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारत की गोलकीपर सविता ने उतनी हीबहादुरी का परिचय देते हुए शानदार बचाव किया. दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ. जबकि दूसरे क्वार्टर मैच में गेंद बेल्जियम के पाले में रही. जिसका उसे फायदा भी लिया और टीम ने 19वें मिनट में पहला गोल कर बढ़त बना ली. इस गोल को स्टान ब्रानिकी ने की थी.
 
 
लेकिन भारत ने उतरी तत्परता से मैच में वापसी किया और जल्द ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक बेल्जियम के पास 1-0 की बढ़त थी. भारत को पहला गोल करने का मौका तीसरे क्वार्टर में वो भी 36वें मिनट में मिला. इसके कुछ ही देर बाद बेल्जियम की ओर से मैथ्यू डि लाएट ने गोल कर फिर से भारत पर बढ़त हासिल कर बनाने में कामयाम रहे.
 
 
चौथे क्वार्टर में भारत ने अपना पूरा दमखद दिया. बेल्जियम के ऑक्रमक रुख होने के बाद भी भारतीय गोलकीपर रजनी इतिमारपु ने शानदार खेल खेला और विपक्षि खिलाड़ियों की सारी कोशिशों का नाकाम कर दिया. भारत की ओर से वंदन ने 54वें मिनट में गोल कर मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दोनों टीम गोल करने में असफल रही और मौच बराबरी पर चला गया. 
 

Tags

Advertisement