नई दिल्ली: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्लिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दोनों टीमों के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के कप्तान विरोट कोहली को स्टीवन स्मिथ से अच्छा वनडे बल्लेबाज बताया है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि वनडे खेल में विराट कोहली स्टीवन स्मिथ से थोड़ा आगे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है स्मिथ टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन विराट का वनडे में कोई जवाब नहीं है.
बता दें कि फिलहाल कोहली और स्मिथ दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में सुमार हैं. क्लार्क ने दोनों ही क्रिकेटरों की जमकर तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों तक लोग विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ की ही बात करना चाहेंगे. लेकिन अंत में सिर्फ यही देखा जाएगा कि कौन सी टीम विजेता होती है.
मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम है. वहीं इस साल अभी तक वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी नंबर वन पर हैं. कोहली ने साल 2017 में सबसे ज्यादा 1017 रन बना चुके हैं. जबकि स्मिथ ने इस साल खेले गए 8 मैच मैच में कुल 307 रन बनाए हैं.
17 सितंबर को पहला मुकाबला
भारत औक ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 सिंतबर को चेन्नई में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच वनडे मैच और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आई है. जबकि अगले साल इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच सीरीज भी खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. टीम ने आज बोर्ड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेला जिसमें टीम को जीत हासिल हुई है.