लखनऊ: लाखों फैंस की दुआओं का ही असर है कि मंगलवार सुबह रोड़ हादसे में क्रिकेटर सुरेश रैना की जान बाल-बाल बची. इटावा के फ्रैंड्स कॉलोनी के पास सुरेश रैना की गाड़ी रेंज रोवर का टायर फट गया. पुलिस के मुताबिक अगर गाड़ी की गति तेज होती तो कुछ भी हो सकता था. दरअसल सुरेश रैना अपने घर गाजियाबाद से कानपुर के लिए निकले थे जहां बुधवार को उन्हें ग्रीन पार्क स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी का मैच खेलना था.
पुलिस ने सुरेश रैना के लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया जिसके बाद वो वहां से निकल सके. जानकारी के मुताबिक सुरेश रैना की गाड़ी में दूसरा अतिरिक्त टायर नहीं था जिसकी वजह से हादसे के बाद उन्हें कुछ देर तक वहीं रूकना पड़ा. रात करीब दो बजे कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने दूसरी गाड़ी से सुरेश रैना को कानपुर भेजा.
डीएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक सुरेश रैना जिस सीट पर बैठे हुए थे उसी के नीचे वाला टायर फट गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में सुरेश रैना को बिलकुल चोट नहीं लगी है.