Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Test, T20 के बाद अब ODI में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे फाफ डू प्लेसी

Test, T20 के बाद अब ODI में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे फाफ डू प्लेसी

नई दिल्ली : ए बी डीविलियर्स के वनडे कप्तानी पद को छोड़ने के बाद अब द.अफ्रीका के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका की टी 20 और टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी को ही वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. सोमवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड ने इस […]

Advertisement
  • September 12, 2017 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : ए बी डीविलियर्स के वनडे कप्तानी पद को छोड़ने के बाद अब द.अफ्रीका के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका की टी 20 और टेस्ट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी को ही वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है. सोमवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड ने इस पर मुहर भी लगा दी.
 
कप्तान बनाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी हारून लोगर्ट ने डू प्लेसी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी. फाफ डू प्लेसी फिलहाल पाकिस्तान में विश्व इलेवन की होने वाली टी20 सीरीज में व्यस्त हैं, वे इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं.
 
बता दें कि डिविलियर्स ने 103 वनडे में द. अफ्रीका की कप्तानी की. जिनमें से 59 मैचों में जीते, जबकि 39 में उन्हें हार मिली. डु प्लेसिस की बात करें, तो उन्होंने गैरनियमित कप्तान के तौर पर 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. डू प्लेसिस पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी संभाल रहे हैं.
 
 
सोमवार को ही पाकिस्तान पहुंचे डू प्लेसी ने पाकिस्तान में क्रिकेट की बहाली में खुद को हिस्सेदार मानते हुए काफी ख़ुशी जताई. वन-डे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्ण कप्तान के रूप में उन्हें अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में मैदान पर उतरना है. 

Tags

Advertisement