हरारे. कैप्टन केन विलियमसन की 90 रनों की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में जिम्बाब्वे को 38 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 273 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 47.4 ओवर में 235 रन पर आउट हो गई.
हरारे. कैप्टन केन विलियमसन की 90 रनों की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में जिम्बाब्वे को 38 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 273 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 47.4 ओवर में 235 रन पर आउट हो गई.
उसकी तरफ से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मास्काद्जा ने 57 रन का योगदान दिया. चामू चिभाभा और क्रेग इर्विन दोनों ने 32-32 रन की पारियां खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल मैकक्लीनगन ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए.
इससे पहले वनडे में विलियमसन ने लगातार छठी पारी में अर्धशतक जड़ा. पिछली छह पारियों में विलियमसन ने क्रमश: 93, 118, 90,50,97, 90 रनों की पारियां खेली हैं. हालांकि, वह चार बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए. एकदिवसीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक बार18 बार (एक बार नाबाद सहित) नर्वस नाइंटीज के शिकार बने हैं.