चेन्नई: भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार को अभ्यास मैच खेलने ग्राउंड पर उतरेगी. यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी दीलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं. ऐसे में बोर्ड एकादश की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा मजबूत नहीं है.
टीम की कमना पंजाब के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान के हाथों में है. टीम में उनके अलावा श्रीवत्स गोस्वामी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और नीतीश राणा व अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संदीप शर्मा पर होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, ग्लैन मेक्सवेल व अन्य बल्लेबाज बोर्ड एकादश के खिलाफ मैच में हिस्सा लेंगे.
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका
वनडे सीरीज शुरू से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को पहला अभ्यास मैच खेला जाएगा. इसमें दिग्गज कंगारू बैट्समैन एरॉन फिंच पैर में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. बताया जा रहा है कि करीब 6 हफ्ते पहले फिंच को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे तभी फिंच को इंजरी आ गई थी. टीम मैनेजमेंट भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए प्रैक्टिस मैच से उनको आराम दे दिया गया है. उम्मीद है कि वो 17 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे.
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश : गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश राणा, गोविंदा पोद्दार, राहिल शाह, अक्षय कारनेवार, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, अवेश खान, संदीप शर्मा.
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एश्टन अगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.