न्यूयॉर्क. राफेल नडाल ने अपने ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर लिया है. यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले वर्ल्ड नबंर वन नडाल ने साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराया.
31 वर्षीय राफेल नडाल ने तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीता है, इससे पहले उन्होंने 2010 और 2013 में यूएस ओपन जीता था. नडाल को यूएस ओपन में 3.7 मिलियन यूएस डॉलर की इनामी राशि मिली है.
नडाल और एंडरसन के बीच ये 5वां मुकाबला था. जिसे बढ़ी आसानी से नडाल ने जीता. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नडाल ने 32 रैंकिंग वाले एंडरसन को आसानी से सीधे सेटों में मात दी. खिताबी भिड़ंत में नडाल ने एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया.
स्पेन के राफेल नडाल अब रोजर फेडरर से सिर्फ 3 ग्रैंड स्लैम पीछे हैं. स्विट्जरलैंड के रोजर फैडरर ने कुल 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. यूएस ओपन जीतने के साथ ही नडाल ने 16 गैंड स्लैम पर कब्जा जमा लिया है.
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 19 (ऑस्ट्रेलियन-5, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)
2. राफेल नडाल (स्पेन) 16 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-10, विंबलडन-2, यूएस-3)
3. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)
4. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 12 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-3, यूएस-2)