Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC टेस्ट रैंकिंग में इंडिया की बादशाहत कायम, कंगारू हुए फिसड्डी

ICC टेस्ट रैंकिंग में इंडिया की बादशाहत कायम, कंगारू हुए फिसड्डी

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत का दबदबा बरकरार है. टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर काबिज है. रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है

Advertisement
  • September 10, 2017 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दुबई: आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत का दबदबा बरकरार है. टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर काबिज है. रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है और वो चौथे से अब पांचवें स्थान पर खिसक गई है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने और सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को एक एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है.
 
टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की बात करे तो वह 125 अंकों के साथ टॉप पर है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त देना है. रैंकिंग में 110 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है. जबकि इंग्लैंड 105 अंकों के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 97 अंकों के साथ चौथे नंबर पर आ गया है.
 
 
वहीं पाकिस्तान टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया. पाकिस्तान 93 अंकों के साथ छठे और श्रीलंका 90 अंकों के साथ सातवें और वेस्ट इंडीज 75 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम 74 अंकों के साथ नौंवें नंबर पर है. 
 
रैंकिंग में बांग्लादेश के हाथों एक टेस्ट मैच हार जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके बाद अब उसकी जगह दक्षिण अफ्रीका ने ले ली है. जबकि भारत को श्रीलंका में मिली जीत का फायदा मिला है. तीस टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी में जीत हासिल हुई. जिसका असर अब रैंकिंग में साफ देखने को मिला है. 
 
 
गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन टॉप पर
आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. जबकि भारत के रवींद जडेजा अब रैंकिंग में नंबर दो पर आ गए हैं. रैंकिंग में जडेजा के 884 अंक है जबकि एंडरसन 896 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग में भारत के आर अश्विन 852 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं

 

Tags

Advertisement