दुबई: आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. जबकि भारत के रवींद जडेजा अब रैंकिंग में नंबर दो पर आ गए हैं. रैंकिंग में जडेजा के 884 अंक है जबकि एंडरसन 896 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. रैंकिंग में भारत के आर अश्विन 852 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम की जीत के हीरो रहे. दो टेस्ट मैच की पहली पारी में दो विकेट और दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज के सात बल्लेबाजों को आउट किया था. यह एंडरसन के टेस्ट करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा. एंडरसन इससे पहले भी पिछले साल अगस्त के आखिरी में एंडरसन नंबर वन गेंदबाज रहे थे.
टेस्ट में 500 विकेट
एंडरसन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल ही खत्म हुई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 19 विकेट झटके थे. इसी सीरीज में एंडरसन ने टेस्ट करियर में 500 विकेट भी पूरे किए. इस तरह से ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन अब तक 129 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. एंडरसन ने अपना टेस्ट मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. टेस्ट क्रिकेट में 27.39 के औसत से 506 विकेट उनके नाम दर्ज है.
बल्लेबाजी रैकिंग में स्टीवन स्मिथ शीर्ष पर
बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ शीर्ष पर बने हुए हैं. चेतेश्वर पुजारा चौथे और कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं. लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रमश: नौंवें और 10वें नबर हैं. इसी बीच बेन स्टोक्स 395 अंको के साथ ऑलराउंडर की रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. मोइन अली 5वें नंबर पर हैं.