नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. चयन समिति द्वारा घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
जबकि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को आराम दिया गया है. जबकि तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुल को टीम में शामिल नहीं किया गया है. स्पिन गेंदबाजों में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव और बल्लेबाज केदार जाधव भी टीम में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं.
बता दें कि उमेश और शमी को श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बाद सीमित ओवरों के मैच से आराम दे दिया गया था. लेकिन अब ब्रेक के बाद अब उनकी वापसी हुई है. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि यजुवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किये हैं जिसके बाद और अधिक मौके दिए गए हैं. प्रसाद ने कहा कि टीम की चयन नीति को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मैचों के लिए टीम का एलान किया गया है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 17 सितंबर को चेन्नई में होगा. दूसरा 21 सितंबर को कोलकाता, तीसरा 24 सिंतबर को इंदौर में, चौथा बेंगलुरू में 28 सितंबर को और नागपुर में एक अक्टूबर को आखिरी मैच खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन जोरदार रहा है. भार ने पहले तीन टेस्ट मैच में जीत हासिल की, उसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी मेजबान का पूरी तरह से सफाया कर दिया है. भारत ने श्रीलंका को 5-0 से उसके घर में हराया है. सीरीज में हुए एकमात्र टी20 मैच में भी भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.
इस प्रकार है भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.