Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सुमित ने जीती हुकम सिंह दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती

सुमित ने जीती हुकम सिंह दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती

ढोल नगाड़ों के शोरगुल, पद्मभूषण सतपाल पहलवान की उत्साह से भरी उद्घोषणा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी और मौजूदा एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट का सबसे बड़ी कुश्ती जीतना....वास्तव में ये कुछ ऐसे लम्हे थे, जिससे 42वें हुकम सिंह दंगल के आयोजन पर चार चांद लग गये.

Advertisement
  • September 8, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली :  ढोल नगाड़ों के शोरगुल, पद्मभूषण सतपाल पहलवान की उत्साह से भरी उद्घोषणा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी और मौजूदा एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट का सबसे बड़ी कुश्ती जीतना….वास्तव में ये कुछ ऐसे लम्हे थे, जिससे 42वें हुकम सिंह दंगल के आयोजन पर चार चांद लग गये. बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित इस दंगल की सबसे बड़ी एक लाख रुपये की ईनामी राशि की कुश्ती में सुमित ने अपने सामने हरियाणा केसरी रोहतक के मेहर सिंह को टिकने ही नहीं दिया और 4-0 से कुश्ती जीत ली.
 
स्वतंत्रता सेनानी की याद में  
 
सुमित पद्म भूषण से सम्मानित सतपाल पहलवान के शिष्य हैं. सतपाल अपने पिता और स्वतंत्रता सेनानी हुकम सिंह की याद में पिछले 42 साल से यह दंगल करा रहे हैं. एक लाख रूपये की एक अन्य बड़ी कुश्ती में भारत केसरी और छत्रसाल के ही सत्येंद्र मलिक ने एक अन्य हरियाणा केसरी पानीपत के सुरजीत को 1-0 से हरा दिया. 
इस अवसर पर महिला कुश्ती ने भी अपना खूब जलवा बिखेरा.
 
सरिता मान की आसान जीत
 
एशियाई चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट दिल्ली की सरिता मान ने मध्य प्रदेश की सुषमा को 5-0 से हराकर 21 हज़ार रूपये का ईनाम जीता. अन्य बड़ी कुश्ती में ईश्वर अखाड़ा रोहतक की रीना ने मध्य प्रदेश की शालिनी पवार को 8-0 से हराकर इतनी ही ईनामी राशि हासिल की.
 
केजरीवाल का वादा  
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया करायेगी.
 
विदेशी टीमें बुलाएंगे 
 
सतपाल ने दंगल का संचालन करते हुए कहा कि इस साल हमारे पास पहलवानों से जितनी प्रविष्टियां आई उसे देखते हुये हम अगले साल इसे दो दिन करने पर विचार कर रहे हैं. साथ ही हम तीन विदेशी टीमों को भी दंगल में आमंत्रित करेंगे.
 
पहलवानों का सम्मान 
 
दंगल में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर बवाना क्षेत्र के विधायक रामचंद्र, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच रामफल, यशवीर और महासिंह राव, कुश्ती फेडरेशन के पूर्व
महासचिव राज सिंह को सम्मानित किया गया.
 
250 जोड़ों का फैसला
 
इस एक दिन के दंगल में 250 जोड़ों का फैसला हुआ और करीब 10 लाख रूपये की ईनामी राशि वितरित की गयी. अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों में छत्रसाल के पवन ने झज्जर के मोहित को चित करके 25 हजार रूपये का ईनाम. सोनीपत के दीपक ने झज्जर के नीरज को 5-0 से हराया। छत्रसाल के दीपक ने सोनीपत के भैंसवाल गांव के रिकी को 3-1 से हराकर 25 हज़ार रुपये की ईनामी राशि हासिल की. वायुसेना के रजनीश ने कैप्टन चांदरूप अखाड़े के वीरेंद्र को 3-1 से हराकर 15 हजार रूपये की ईनामी राशि जीती. 
 

Tags

Advertisement