Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में सोनम ने जीता गोल्ड मेडल, नीलम को कांस्य पदक

विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में सोनम ने जीता गोल्ड मेडल, नीलम को कांस्य पदक

भारत की महिला पहलवान सोनम ने विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडर जीता है. सोनम ने जापान की पहलवान सेना नागामोतो को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ-साथ पहलवान नीलम ने 43 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता है

Advertisement
  • September 7, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
एथेंस: भारत की महिला पहलवान सोनम ने विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडर जीता है. सोनम ने जापान की पहलवान सेना नागामोतो को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ-साथ पहलवान नीलम ने 43 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता है. 
 
बता दें कि इससे पहले सोनम ने विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्वीडन की पहलवान जोएनसन को 11-8 के अंतर से हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया था.
 
 
इससे पहले महिला पहलवान ने शुरुआती राउंड में लिथुआनिया की पहलवान ऑगस्ताउस्काइते को 3-0 से पराजित कर दिया था. उसके बाद अगली बाउट में हंगरी की पहलवान हेल जेल को 6-6 से हराया था. फिर क्वार्टर फाइनल में मालदीव की खिलाड़ी को रिंगासी को 9-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 
 
वही इस चैंपियनशिप में भारत के सोनू ने 58 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में और उसके बाद आशु ने 69 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक दिलाए हैं. बता दें कि इस प्रतियोगिता से पहले भारत पिछले महीने जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक जीते थे. 

Tags

Advertisement