Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Video: मुनावीरा के पाले नहीं आई चाइनामैन की गेंद, हाथ से छूटा बैट और उड़ गई गिल्ली

Video: मुनावीरा के पाले नहीं आई चाइनामैन की गेंद, हाथ से छूटा बैट और उड़ गई गिल्ली

टीम इंडिया ने एकमात्र टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 9-0 से उसका सुपड़ा साफ कर दिया. इस मैच में इंडिया की तरफ से विराट कोहली और मनीष पांडे ने शानदार रन बनाए तो वहीं श्रीलंका की ओर से दिलशान मुनावीरा ने बुधवार को अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक बनाया.

Advertisement
  • September 7, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो. टीम इंडिया ने एकमात्र टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 9-0 से उसका सुपड़ा साफ कर दिया. इस मैच में इंडिया की तरफ से विराट कोहली और मनीष पांडे ने शानदार रन बनाए तो वहीं श्रीलंका की ओर से दिलशान मुनावीरा ने बुधवार को अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक बनाया.
 
मगर 23 गेंदों पर 53 रनों की शानदारा पारी खलने वाले मुनावीरा चाइनामैन कुलदीप यादव की एक गेंद को नहीं समझ पाए और बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये. जिस तरह से मुनरवीरा आउट हुए उसे देखखर सभी हैरान रह गये. 12वें ओवर में कुलदीप ने ऐसी गेंद फेंकी कि बल्लेबाज को कुछ समझ में ही नहीं आया.
 
कुलदीप की गेंद पर मुनावीरा ने जोर से हिट करने की कोशिश की, मगर वो गेंद समझ नहीं पाए. हुए यूं कि उनके हाथ से बल्ला छूटकर दूर जा गिरा और गेंद सीधे जाकर गिल्लियां बिखेर दी और वो आउट होकर पवेलियन लौट गये. हालांकि, बल्ला पूरी तरह से खुले स्थान में गिरा.
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया. 171 रनों का लक्ष्य पूरा कर टीम इंडिया ने 7 विकेट से श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. इस तरह से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने 9-0 से सुपड़ा साफ कर दिया. 
 
 
भारत ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. कोहली 82 रन बनाकर आउट हुए. मनीष पांडे 51 और एमएस धोनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ टीम ने 9-0 के एकतरफा रिकॉर्ड के साथ श्रीलंका दौरे का समापन किया. 

Tags

Advertisement