कोलंबो : विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को मिलाकर अब विराट के 15075 रन हो गए हैं. विराट ने यह मुकाम मात्र 333 पारियों में हासिल किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले विराट 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं दुनिया के कुल 33वें ऐसे बल्लेबाज हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग और एमएस धोनी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 15 हजार रन पूरे करने वाले विराट कोहली सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली सबसे तेजी से इस क्लब में शामिल हुए. इससे पहले यह रेकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था. अमला ने 336 पारियों में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.
50 इंटरनेशनल टी20 मैचों में कोहली से ज्यादा रन किसी और बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं. कोहली अपने 50वें टी20 में हाफ सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले 50टी2 मैच में हाफ सेंचुरी बनाने वालों में श्रीलंका के दिलशान, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी शामिल हैं.
इसके अलावा विराट ने एक और उपलब्धि अपने नाम की. लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी भारतीय कप्तान का अंतरराष्ट्रीय टी-20 में ये सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले सुरेश रैना ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 रन बनाए थे. वहीं अपनी पारी के दौरान 74 रन के स्कोर पर पहुंचते ही विराट ने टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम था.