Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रिश्वत देकर मिली थी 2016 रियो ओलंपिक की मेजबानी : ब्राजील पुलिस

रिश्वत देकर मिली थी 2016 रियो ओलंपिक की मेजबानी : ब्राजील पुलिस

ब्रासीलिया: रियो ओलंपिक्स को लेकर ब्राजील पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. ब्राजील के अधिकारियों का कहना है कि उनके देश के ओलंपिक प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को रिश्वत देकर उनसें ओलंपिक-2016 की मेजबानी मांगी थी.

Advertisement
  • September 6, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
ब्रासीलिया: रियो ओलंपिक्स को लेकर ब्राजील पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. ब्राजील के अधिकारियों का कहना है कि उनके देश के ओलंपिक प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को रिश्वत देकर उनसें ओलंपिक-2016 की मेजबानी मांगी थी.
 
 
ओलंपिक-2016 की मेजबानी की जांच कर रही ब्राजील पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि भ्रष्टाचार बहुत बड़ा है, जिसमे 2016 के ओलंपिक की मेजबानी रियो को देने के लिए वोट खरीदे के मकसद से रिश्वत दी गई थी. उन्होंने कहा कि कई देशों की नौ महीने तक चली जांच में यह सामने आया है कि कहीं न कहीं धांधली तो हुई है. 
 
 
पुलिस ने बताया कि ब्राजील ओलिंपिक के प्रमुख कार्लोस नुजमैन के घर की तलाशी ली गई है और पूछताछ के लिए उनहें बुलाया भी गया है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि नुजमैन का पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है. बिजनेसमैन आर्थर सोरेस की गिरफ्तारी के लिए भी वारंट जारी किया गया है क्योंकि रियो सरकार ने उसे ओलंपिक से पहले काफी बडी रकम वाले ठेके दिए थे. 
 
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के 21 पदक विजेताओं पर होगी नजर
 
इसी मुद्दे पर आईओसी के एक प्रवक्ता ने स्विटजरलैंड से ही हैरानी जताते हुए कहा,‘‘आईओसी को मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला है और आईओसी इस मामले पर पूरी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही हैं’’ उन्होंने साफ किया कि आईओसी को इस मामले में किसी भी किमत पर स्पष्टीकरण हासिल करना ही होगा.

Tags

Advertisement