Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL T-20: भारत ने श्रीलंका का 9-0 से किया सफाया, विराट-मनीष की शानदार पारी

INDvsSL T-20: भारत ने श्रीलंका का 9-0 से किया सफाया, विराट-मनीष की शानदार पारी

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

Advertisement
  • September 6, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया. 171 रनों का लक्ष्य पुरा कर टीम इंडिया ने 7 विकेट से श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है. इस तरह से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने 9-0 से सुपड़ा साफ कर दिया. 
 
भारत ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. कोहली 82 रन बनाकर आउट हुए. मनीष पांडे 51 और एमएस धोनी 1 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ टीम ने 9-0 के एकतरफा रिकॉर्ड के साथ श्रीलंका दौरे का समापन किया. 
 
श्रीलंका की ओर से दिये गये 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत मिली जुली रही. रोहित शर्मा (9) और लोकेश राहुल (24) आउट होकर जल्द ही पवेलियन लौट गये. उसके बाद विराट कोहली आए और अर्ध शतक जड़ दिया. विराट कोहली 78 रन और मनीष पांडे 38 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 170 रन बनाए. इस तरह से श्रीलंका ने भारत को 171 रनों का लक्ष्य दिया है. 
 
श्रीलंका की तरफ से दिलशान मुनवीरा ने 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि आशान प्रियंजन ने 40 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
 
श्रीलंका की शुरुआत काफी तेज रही. पारी के दूसरे ओवर में डिकवेला ने लगातार गेंदों पर तीन चौके जमा दिए. इस ओवर में 15 रन बने. हालांकि, पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्‍वर कुमार ने थरंगा (5) चलता कर दिया. पारी के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को 17 रन की स्कोर पर बोल्‍ड कर दिया. इसके बाद पारी के सातवें ओवर में यजुवेंद्र चहल ने एंजेलो मैथ्‍यूज को 7 रन के स्कोर पर धोनी से कैच करवा दिया.  
 
पारी के 11वें ओवर में मुनावीरा ने अर्धशतक पूरा किया मगर 12वें ओवर में मुनरवीरा को 53 रन पर चाइनामैन कुलदीप यादव की अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया. आगे फिर चहल ने तिसारा परेरा को 11 रन और सनाका को शुन्य पर आउट किया. 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर छह विकेट पर 118 रन था. 
 
श्रीलंका का मैच में सातवां विकेट प्रसन्‍ना के रूप में गिरा. हालांकि, तब तक श्रीलंका का स्कोर आखिरी के ओवर में उडाना और प्रियंजना की बदौलत 170 रन तक पहुंचाया. अशान प्रियंजन 40  और इसुरु उडाना 19 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए. भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला.
 
वनडे सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से मात देने के बाद आज टीम इंडिया की नजरें इकलौते टी-20 मैच में भी जीत हासिल करने पर होंगी. इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारतीय टीम बुधवार को होने वाले एकमात्र टी20 मैच में भी जीत हासिल करके अपराजित रहते हुए स्वदेश लौटना चाहेगी.
 
इससे पहले बारिश ने खेल को कुछ देर के लिए रोका था. मगर अब खेल शुरू हो गया है. 
 
 
दोनों टीमें
 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.
 
श्रीलंका: उपुल थंरगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, दासुन शनका, मिलिंदा सिरिवर्धना, वानिडु हसरंगा, अकिला धनंजय, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा.

Tags

Advertisement