बलवंत के ‘डबल’ की बदौलत भारत ने मकाऊ को हराकर एशिया कप की तरफ बढ़ाया एक और कदम

मकाऊः मंगलवार को मकाऊ ओलंपिक स्टेडियम में भारत ने ग्रुप ए क्वालीफायर में 2-0 से जीत के बाद 2019 एएफसी एशियाई कप में क्वालीफाइ होने के अपने लक्ष्य के करीब एक बड़ा कदम रख दिया है. पहला गोल करने के बाद, भारत के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटिन ने मिडफील्डर युजेंसोन लिंगदोह को आगे बढ़ाकर बलवन्त सिंह को स्थान दिया. उनका यह कदम बेहद लाभदायक साबित हुआ क्योंकि बलवंत ने ही भारत के लिए दोनों गोल बनाए.

Advertisement
बलवंत के ‘डबल’ की बदौलत भारत ने मकाऊ को हराकर एशिया कप की तरफ बढ़ाया एक और कदम

Admin

  • September 5, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मकाऊः मंगलवार को मकाऊ ओलंपिक स्टेडियम में भारत ने ग्रुप ए क्वालीफायर में 2-0 से जीत के बाद 2019 एएफसी एशियाई कप में क्वालीफाइ होने के अपने लक्ष्य के करीब एक बड़ा कदम रख दिया है. पहला गोल करने के बाद भारत के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटिन ने मिडफील्डर युजेंसोन लिंगदोह को आगे बढ़ाकर बलवन्त सिंह को स्थान दिया. उनका यह कदम बेहद लाभदायक साबित हुआ क्योंकि बलवंत ने ही भारत के लिए दोनों गोल बनाए. 

मकाऊ के बाद दुनिया का दूसरा बड़ा गैंबलिंग हब बनने जा रहा है भारत

हालांकि, पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेजे लालपेख्लुआ और कप्तान सुनील छेत्री भी भारत को फर्स्ट हाफ में बढ़त नहीं दिलवा पाए थे लेकिन कोच के बलवंत को लाने वाले उस फैसले ने भारत को जीत की ओर पहुंचा दिया.
 
 
 
भारत तीन मैचों में 9 अंक के साथ ग्रुप ए में पहले स्थान पर है. इससे पहले भारत ने किर्गिस्तान और म्यांमार को 1-0 से हराया था और अब क्वालीफाइंग चरण में नौ अंक और तीन जीत के साथ ग्रुप टेबल के पहले स्थान पर पहुंच गई है. 

बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे खिलाड़ी

बलवंत ने दूसरे हाफ में 57 वें मिनट में गोल कर गतिरोध तोड़ दिया. नारायण दास से मिली गेंद पर बलवंत ने हैडर से पहला गोल कर दिया. मैच के 82 वें मिनट में बलवंत ने भारत का दूसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
 
भारत ने इस मैच से पहले मुंबई में तीन देशों के साथ एक सीरीज खेली थी. 96 वीं रैंकिंग वाला भारत के लिए यह वर्ष काफी फलदाई रहा है चाहे वो फीफा रैंकिंग कि बात हो या जीत की संख्या की, दोनों में भारत का दबदबा बना हुआ है. आपको बता दें कि यह भारत का फीफा टॉप 100 की रेंकिंग में रहते हुए पांचवा महीना है.  

Tags

Advertisement