चटगांव: बांग्लादेश दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया है. जिसके कारण बस की खिड़की का शीशा टूट गया. हालांकि, इस हमले में किसी भी खिलाड़ी के घायल होने की खबर नहीं है. खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी जानकारी दी है. सीए ने कहा है कि इस घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल जाहूर अहमद चौधरी स्टेडियम से होटल तक टीम के खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं.
क्रिकेट ऑस्टेलिया के प्रबंधक सीन कारोल ने कहा कि स्टेडियम से होटल जाने के दौरान टीम की बस पर किसी ने पत्थर फेंका और इस कारण बस की खिड़की का शीशा टूट गया. हालांकि किसी खिलाड़ी को चोट नहीं आई है. कारोल ने कहा कि टीम के सिक्यूरिटी पर्सनल इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के साथ घटना पर चर्चा कर रहे हैं और इस घटना की जांच की जा रही है.
इस संबंध में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि यह घटना काफी गंभीर है और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश दौरे पर हैं. जहां वो पहला टेस्ट मैच खेल रही है. टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वे होटल से लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी बस पर ये हमला हो गया.
ऑस्टेलिया साल 2006 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई है. इससे पहले टीम ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई में बॉग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेली थी. साल 2015 में बॉग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जाने थे लेकिन आंतकी हमलों के बाद सीरीज रद्द कर दी गई थी.