… तो इस वजह से पीवी सिंधु ने अपने गुरु गोपीचंद को कहा ‘आई हेट माई टीचर’

टीचर्स डे के मौके पर सभी स्टूडेंट अपने शिक्षकों को अलग-अलग अंदाज में बधाई देते हैं. स्कूलों में इस दिन बच्चे टीचर की भूमिका में होते हैं. लेकिन इस अवसर पर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी अपने गुरु का आभार जताते हुए एक ऐड वीडियो बनाया है. जिसमें वो अपने गुरु को थैंक्स बोलती हैं.

Advertisement
… तो इस वजह से पीवी सिंधु ने अपने गुरु गोपीचंद को कहा ‘आई हेट माई टीचर’

Admin

  • September 5, 2017 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. टीचर्स डे के मौके पर सभी स्टूडेंट अपने शिक्षकों को अलग-अलग अंदाज में बधाई देते हैं. स्कूलों में इस दिन बच्चे टीचर की भूमिका में होते हैं. लेकिन इस अवसर पर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी अपने गुरु का आभार जताते हुए एक ऐड वीडियो बनाया है. जिसमें वो अपने गुरु को थैंक्स बोलती हैं.
 
 
पीवी सिंधु ने स्पोर्ट्स कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के साथ मिल कर एक शार्ट फिल्म बनाई है. जिसका नाम ‘आई हेट माई टीचर’ है. इस वीडियो में गुरु पुलेला गोपीचंद और शिष्य के प्यारे रिश्ते को दिखाया गया है. वीडियो में सिंधु कहती है कि मैं अपने टीचर्स को पसंद नहीं करती, वो मेरे दर्द का कारण हैं, वो मेरी नींद की चिंता नहीं करते. आई हेट हिम क्योंकि वो कभी हार नहीं मानते, इसलिए भी क्योंकि वो हमेशा सही होते हैं. सबसे ज्यादा मैं उन्हें इसलिए नापसंद करती हूं क्योंकि वो मुझ पर इतना विश्वास करते हैं जितना मुझे खुद पर नहीं है. थैक्य यू कोच! 
 
इस वीडियो को पीवी ने 4 सितंबर को अपने ट्विटर पर शेयर किया था. सिंधु ने ट्वीटर पर लिखा कि जानिए क्यों मैं अपने गुरु को पसंद नहीं करती. दरअसल वीडियो के जरिए सिंधु ने बताया कि एक शिक्षक अपने शिष्यों की कितनी चिंता करता है. उन पर खुद से ज्यादा भरोसा करता है. टीचर्स डे पर पीवी सिंधु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु को दिया.
 
बता दें कि हाल में ही विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. 
 

Tags

Advertisement