Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSl: जीत को तरस रही श्रीलंका ने एकमात्र टी-20 मैच के लिए किया टीम का ऐलान

INDvsSl: जीत को तरस रही श्रीलंका ने एकमात्र टी-20 मैच के लिए किया टीम का ऐलान

टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टी-20 की कमान एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है.

Advertisement
  • September 4, 2017 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टी-20 की कमान एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है.  जबकि टीम में जेफरी वांडर्स और इसूरू उदाना सेकुगु प्रसन्ना को शामिल किया गया है. मेजबान श्रीलंका और भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 मुकाबला 6 सितंबर को आर.प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
 
बता दें कि इससे पहले भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका पर 5-0 से फतह कर लिया. पूरे सीरीज में श्रीलंका का प्रदर्शन निराशानजन रहा है. टीम की बल्लबाजी की बात करते तो वो ज्यादा चिंता जनक रही है. एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दे तो बाकी के अधिकतर बल्लेबाज फ्लाप ही रहे.
 
 
जबकि रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी और पांचवे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. श्रीलंका की टीम ने 49.4 ओवर में ही 239 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 46.3 ओवर में लक्ष्य को आसानी से पा लिया. 
 
यही हाल टेस्ट सीरीज में भी रहा. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान श्रीलंका को दो मैचों में पारी और रनों से हार का समान करना पड़ा. पहला मैच भारत ने 304 रनों से जीता जबकि दूसरा मैच भारत ने पारी और 53 रनों से और तीसरा पारी और 171 रनों से जीतने में कामयाब रहा. 
 
 
टीम इस प्रकार है: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान) निरोशन डिकवेल, दिलशान मुनावीरा, दसन सनाका, मिलिंडा सिरीवाडाना, वानिंदु हसरंगा, अकिला दानंजया, जेफरी वांडर्स, इसूरु उदाना, सेकुगु प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमली, विक्रम संजय.

Tags

Advertisement