नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी टीमें आगामी सीजन के लिए अपनी रणनीति तय कर चुकी हैं। इस बार आईपीएल 2025 में पांच टीमें नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेंगी। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया, जिसके बाद सभी 10 टीमों के कप्तानों की सूची पूरी हो गई है।
इन पांच टीमों को मिला नया कप्तान
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तानों के साथ नजर आएंगी।
दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल
लखनऊ सुपर जायंट्स – ऋषभ पंत
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार
कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे
सभी 10 टीमों के कप्तानों की सूची
दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
आईपीएल 2025 का आगाज
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस सीजन के मुकाबले 13 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।
ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां होगी?
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आयोजित होगी। इस शानदार समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे, हालांकि अभी तक उनके नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 22 मार्च को शाम 6:00 बजे होगा। आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर होगा, जहां सभी टीमें ट्रॉफी के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन कौन सी टीम चैंपियन बनती है.