विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई. साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया को ये साबित कर दिया कि अगर आपमें प्रतिभा है तो आप वह सब कुछ हासिल कर सकते जिसके आप हकदार हैं.
नई दिल्ली. लोगों के बीच यही आम धारणा है कि क्रिकेट अमीरों का खेल है, लेकिन ऐसे कई क्रिकेटर्स हुए जिन्होंने अपनी गरीबी को पीछे छोड़ते हुए अपने सपनों को साकार किया. और विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई. साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया को ये साबित कर दिया कि अगर आपमें प्रतिभा है तो आप वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जिसके आप हकदार हैं. आप हम आपको ऐसे कुछ क्रिकेट सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिनके पास कभी एक समय में खाना खाने तक के पैसे नहीं थे और आज जिन्होंने अपने जज्बे और जुनून के दम पर विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाया.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपनी आग उगली गेंदों से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक समझा जाता है. आज स्टेन के पास पैसे और शोहरत दोनों हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब स्टेन कुछ पैसों के लिए मोहताज थे. बात हैं साल 2004 की जब स्टेन इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू कर रहे थे. उस समय उनके पास नए जूते नहीं थे. उन्होंने साथी खिलाड़ियों से भी जूते मांगे लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद स्टेन ने पूराने जूते के साथ ही डेब्यू किया और मैच में तीन विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. वॉर्नर का परिवार कभी एक रूम के घर में रहता था. और वॉर्नर क्रिकेट का खर्च चलाने के लिए एक शॉप पर काम किया करते थे. वो सुबह क्रिकेट खेला करते थे शाम को जॉब किया करते थे. आज वॉर्नर 7 मिलियन डॉलर के घर में रहते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक घंटा भागकर क्रिकेट जाया करते थे. शोएब को लाहौर ट्रायल के लिए जाना था लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे और वो बिना टिकट बस में चढ़ गए. लेकिन जब बस कंडेक्टर ने उन्हें पकड़ लिया तो उन्होंने कंडेक्टर से रिक्वेस्ट की. जिसके बाद वो बस के उपर बैठ कर ट्रायल देने गए. और इसके बाद वो रात भर सड़कों पर सुबह के ट्रायल होने का इंतजार करते रहे. जैसे ही सुबह हुई उनका सिलेक्शन हो गया. उनका सिलेक्शन 500 रुपए महीना सैलेरी क्लब क्रिकेट के लिए हुआ.
धोनी ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान बहुत संघर्ष किया. झारखंड जैसे छोटे स्टेट की तरफ से खेलते हुए उन्हें कई बार टीम में तक नहीं चुना गया था. जब उनका क्रिकेट में कुछ नहीं हो पा रहा था तो उन्होंने रेलवे में टिकट चैकर की नौकरी शुरू कर दी थी. इसके बाद भी उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. उस वक्त रेलवे में धोनी को महज 3 हजार रुपए की सैलेरी मिलती थी. उस समय वो अपने एक दोस्त के साथ छोटा सा कमरा लेकर रहा करते थे.
क्रिस गेल को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. एक समय गेल के पास खाने तक के पैसे नहीं थे और वो सड़कों पर बोतल चुनकर अपना गुजारा चलाते थे.
गेल ने एक बार अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने एक बार खाने तक के लिए चोरी भी की थी.
इस अफ्रीकी बल्लेबाज की बैटिंग देख खुश हुए विराट कोहली, कर दिया ऐसा ट्वीट