बेल्जियम ने ग्रीस को 2-1 से हरा कर फुटबॉल विश्व कप-2018 में किया प्रवेश

बेल्जियम ने विश्व कप क्वालीफायर मैच में जीत हासिल कर अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल में जगह पक्की करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. करैस्काकिस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेल्जियम ने ग्रीस को 2-1 से मात देने में कामयाब रहा

Advertisement
बेल्जियम ने ग्रीस को 2-1 से हरा कर फुटबॉल विश्व कप-2018 में किया प्रवेश

Admin

  • September 4, 2017 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पेरिस: बेल्जियम ने विश्व कप क्वालीफायर मैच में जीत हासिल कर अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल में जगह पक्की करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. करैस्काकिस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेल्जियम ने ग्रीस को 2-1 से मात देने में कामयाब रहा.
 
हालांकि यह मैच बेल्जियम के लिए आसान नहीं रहा. लेकिन रोमेलु लुकाकु के गोल की मदद से टीम को विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने में कामयाब रही. मैच का पहला हाफ बिना गोल रहने के बाद दूसरे हाफ में जान वटरेंगहेन ने गोल कर बेल्जियम का खाता खोला. 
 
 
पांच मिनट में तीन गोल
इस मैच में पांच मिनट के भीतर तीन गोल हुए. 70वें मिनट में जॉन वेर्टोंघेन ने बेल्जियम के लिए मैच का पहला गोल किया. जबकि कुछ ही देर बाद ग्रीस के जीका ने जवाबी गोल दाग कर स्कोर को बराबर कर दिया. लेकिन अंत में लुकाकू के गोल ने बेल्जियम को विजयी बढ़त दिला दी. इस जीत के साथ ही ग्रुप में बेल्जियम शीर्ष पर रहते हुए विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गया है. जबकि उसको अभी दो मौच और खेलने हैं.
 
 
जबकि दूसरे मैच में लक्जमबर्ग ने फ्रांस को ड्रॉ पर रोक कर फिलहाल क्वालीफाई करने से रोक दिया है. रूस में अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल कप के लिए बेल्जियम के अलावा अभी तक ब्राजील, ईरान, जापान, मेक्सिको और रूस ने क्वालीफाई कर लिया है.  

Tags

Advertisement