Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप थ्री में पहले स्थान पर

विराट के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप थ्री में पहले स्थान पर

श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज 5-0 से फतह करने के साथ-साथ विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement
  • September 4, 2017 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज 5-0 से फतह करने के साथ-साथ विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी ने बताया है कि विराट कोहली ने वनडे मैच में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस साल उनके बल्ले से अभी तक 1017 रन निकले हैं.
 
इस सूची में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस हैं. डू प्लेसिस के बल्ले से इस साल 814 रन आए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं. इस साल अभी तक जो रूट के बल्ले से 785 रन निकले हैं. इस तरह से टॉप थ्री में विराट कोहली नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. 
 
 
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है. सीरीज में उन्होंने दो शतक भी जड़े. वहीं रविवार को खेले गए आखिरी वनडे मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 110 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. कोहली ने इस मैच में 107 गेंद में अपना शतक पूरा किया. 
 
 
कोहली ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी
पांचवे मैच में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अब विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए विराट को एक और शतक की जरूरत है. शतक लगाने के मामले में अब विराट से आगे सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके नाम पर वनडे में 49वां शतक है.
 

Tags

Advertisement