Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ..जब मेसी ने मैच के दौरान खिलाड़ी का गला पकड़ लिया

..जब मेसी ने मैच के दौरान खिलाड़ी का गला पकड़ लिया

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी फुटबॉल के सबसे कूल रहने वाले खिलाड़ियों में शुमार किये जाते हैं. ऐसे कम ही मौके हैं जब उन्हें गुस्से में देखा गया है. ऐसा एक मौका कल हुए एक मैच में भी आया जब मेसी ने अपना आपा खो दिया. मैच के दौरान मेसी ने रोमा फ्रेंच इंटरनेशनल खिलाड़ी मापो यांगा-मीवा के सिर पर अपना सिर दे मारा.

Advertisement
  • August 6, 2015 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी फुटबॉल के सबसे कूल रहने वाले खिलाड़ियों में शुमार किये जाते हैं. ऐसे कम ही मौके हैं जब उन्हें गुस्से में देखा गया है. ऐसा एक मौका कल हुए एक मैच में भी आया जब मेसी ने अपना आपा खो दिया. मैच के दौरान मेसी ने रोमा फ्रेंच इंटरनेशनल खिलाड़ी मापो यांगा-मीवा के सिर पर अपना सिर दे मारा.


  
मेसी इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होनें यांगा-मीवा का गला तक पकड़ लिया. बाद में दोनों तरफ से कई खिलाड़ी वहां पर इकठ्ठा हुए और मामले को ठंडा किया. ऐसा कम ही देखा जाता है कि मेसी ने अपना आपा इस तरह से खोया हो. इस घटना के बाद मैच रेफरी जेवीयर एस्ट्राडा फर्नांडज ने मेसी को रेड कार्ड की बजाय सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया वहीं मीवा को भी चेतावनी दी गई. आपको बता दें कि मेसी की टीम बर्सिलोना ने यह मैच 3-0 से जीता.
 

Tags

Advertisement