नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 5-0 से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने टेस्ट की तरह वनडे में भी क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स बनाए है. डालते हैं एक नजर इन्ही रिकॉर्ड्स पर…
बुमराह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
बुमराह ने पांच मैचों की इस वनडे सीरीज़ में 15 विकेट झटककर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले दो देशों के बीच खेली गई 5 मैच की वनडे सीरीज़ में किसी तेज़़ गेंदबाज़ के सबसे ज़्यादा विकेट लेने की संख्या 14 थी. ये कारनामा दो गेंदबाज़ों ने किया था. 2002-03 में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ आंद्रे एडम्स ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 14 विकेट अपने नाम किए थे. 2009-10 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ क्लिंट मैकॉय ने भी 14 विकेट अपने नाम किए थे.
धोनी का ‘स्टंपिंग’ शतक
सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका के अकिला धनंजय को युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी ने स्टंप किया. इस स्टंपिंग के जरिये धोनी ने वनडे में स्टंपिंग का ‘शतक’ पूरा किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के एकमात्र विकेटकीपर हैं. धोनी के अलावा किसी भी विकेटकीपर के नाम वनडे में स्टंपिंग के रूप में 100 शिकार नहीं हैं.
कोहली ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी
पांचवे मैच में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अब विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए विराट को एक और शतक की जरूरत है. शतक लगाने के मामले में अब विराट से आगे सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके नाम पर वनडे में 49वां शतक है.
पहले भारतीय बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो अबतक भारत का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया था. रोहित शर्मा श्रीलंका में खेली गई बाइलेट्रल सीरीज में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका में एक सीरीज के दौरान 300 रन नहीं बना सका था लेकिन रोहित ने ये कर दिखाया. रोहित ने सीरीज के 5 मैचों में 75.50 के औसत से 302 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया.
पहली बार टीम इंडिया ने पहली बार किया ये अनोखा कारनामा
टीम इंडिया के 922 वन-डे के इतिहास में पहली बार प्लेइंग इलेवन में एक साथ दो रिस्ट स्पिनर्स यानि कलाई के जरिए गेंद को टर्न कराने वाले गेंदबाज शामिल हुए. श्रीलंका के खिलाफ 5वें वनडे में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में एकसाथ दो रिस्ट स्पिनर्स को मौका दिया.