Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अब भारत में IPL का प्रसारण करेगा स्टार, साढे 16 हजार करोड़ में खरीदे अधिकार

अब भारत में IPL का प्रसारण करेगा स्टार, साढे 16 हजार करोड़ में खरीदे अधिकार

IPL 11 का प्रसारण अब सोनी की जगह स्टार पर किया जाएगा. क्योंकि स्टार ने नीलामी में आईपीएल के भारत में प्रसारण के अधिकार खरीद लिये है. स्टार ने ये अधिकार 16, 347.50 करोड़ में खरीदे हैं.

Advertisement
  • September 4, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : IPL 11 का प्रसारण अब सोनी की जगह स्टार पर किया जाएगा. क्योंकि स्टार ने नीलामी में आईपीएल के भारत में प्रसारण के अधिकार खरीद लिये है. स्टार ने ये अधिकार 16, 347.50 करोड़ में खरीदे हैं.  
 
इससे पहले IPL 11 के प्रसारण अधिकारों के लिए आज नीलामी हो रही है. शुरुआती निविदाओं में बीसीसीआई ने भारत में प्रसारण के लिए सोनी और स्टार और वैश्विक लेबल पर प्रसारण के लिए सुपर स्पोर्ट्स, यप्प टीवी, इकोनेट और ओएसएन को योग्य पाया है. वहीं डिजिटल अधिकारों के लिए बीसीसीआई ने एयरटेल, जीओ, टाइम्स नेटवर्क और फेसबुक को योग्य पाया है. इनके लिए अंतिम नीलामी थोड़ी देर में शुरु होगी
 
आईपीएल 2018 के लिए आज मीडिया राइट्स का ऑप्शन होने वाला है. मीडिया अधिकारों को टीवी और डिजिटल की श्रेणियों में बांटा गया है. 2018 से 2022 तक के लिये दिये जाने वाले इन अधिकारों की बोली से बीसीसीआई को 20 हजार करोड़ रुपये कमाई का अनुमान है.
 
बीसीसीआई को उम्मीद है कि वह इस नीलामी से लगभग 20,000 करोड़ कमाएगा. बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने कहा कि आईपीएल मीडिया अधिकार से होने वाली आय ऐतिहासिक हो सकती है, क्योंकि इसमें कई हितधारकों की रुचि है. 
 
ये दूसरी बार है जब IPLके तमाम राइट्स के लिए बोली लगेगी. पहली बार साल 2008 में सोनी ने भारतीय उपमहाद्वीप के राइट्स करीब 8200 करोड़ में खरीदे थे. इतनी ही नहीं, बोर्ड की लॉटरी लगने के बाद IPL के फ्रेंचाइज़ी मालिकों को भी बड़ा फायदा होने के उम्मीद है.
 
 
इस ऑप्शन में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधिकार के साथ तेजी से बढ़ते डिजिटल मीडिया के लिए अधिकारों की बोली भी शामिल है. इसके अलावा पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट के साथ वैश्विक टीवी मीडिया अधिकार शामिल है.

Tags

Advertisement