Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsSL: आखिरी वनडे में श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

INDvsSL: आखिरी वनडे में श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम आज श्रीलंका को 5-0 से हराने के इरादे से ग्राउंड पर उतरेगी

Advertisement
  • September 3, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो: पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम आज श्रीलंका को 5-0 से हराने के इरादे से ग्राउंड पर उतरेगी. बता दें कि आज के मैच का टॉस भी बारिश की वजह से देरी से हुए है. अब ये देखना होगा कि मैच टाइम से शुरू होता है या फिर देर से शुरू होगा. 
 
बता दें कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में भारत ने 168 रनों से जीत दर्ज की थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 42.4 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की टीम इस सीरीज में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई है. टीम का प्रदर्शन भी निराशाजन रहा है.
 
 
शिखर धवन बाहर
श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लबाज शिखर धवन आखिरी वनडे और टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें श्रीलंका दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौटना पड़ रहा है. 
 
दरअसल, शिखर धवन की मां बीमार हैं, जिन्हें देखने के लिए धवन भारत लौट रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक धवन की मां बीमार हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह तेजी से सुधार कर रही हैं. शिखर धवन के बाद अब टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है.
 
 
दोनों टीमें-
भारत- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली(कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, भुनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, यजुवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर. 
 
श्रीलंका- निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा (कप्तान), दिलशान मुनावीरा, लाहिरू थिरिमने, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंडा सिरीवाडाना, वानिदु हसरंगा, अकिला दनंजया, मलिंडा पुष्पकुमारा, विश्वा फर्नांडो, लसिथ मलिंगा.
 

Tags

Advertisement