नई दिल्ली: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इसमें कब किसका बल्ला चल जाएगा कोई नहीं जानता. ठीक ऐसा ही एक नजारा दुनिया के सबसे भारी-भरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने कैरेबियन प्रीमीयर लीग (सीपीएल) लीग में किया है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वे चर्चा में आ गए हैं.
सीपीएल में गुरुवार को खेले गए मैच में रहकीम कॉर्नवॉल ने सैंट लूसिया के लिए केवल 44 गेंद में छह छक्कों ओर और सात चौकों की मदद से 78 रन बना डाले. मतलब 50 से ज्यादा रन को बाउंड्री से जुटा लिए.
कॉर्नवॉल लगभग सभी गेंदबाजों की अच्छी तरह से धुनाई की. लंबे-लंबे छक्के देख दर्शक भी झूम उठे. हालांकि कॉर्नवॉल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के बाद भी सैंट लूसिया को हार से नहीं बचा पाए और टीम ये मैच 29 रनों से हार गई.
जीत के लिए मिले 196 रनों के लक्ष्य के जवाब में 6.5 फीट लंबे और 143 किलो के कॉर्नवॉल एक छोर से छक्के-चौके मारते रहे तो दूसरे छोर से विकेट गिरत रहा. धुआंधार पारी के साथ ही कॉर्नवॉल ने टी-20 करियर में 26 गेंद में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि कॉर्नवॉल इस मैच में आउट तो नहीं हुए लेकिन चोट लगने के बाद उनको रिटायर्ड आउट होना पड़ा. पारी के दौरान कॉर्नवॉल को विपक्षी कप्तान किरोन पोलार्ड की एक गेंद पेट में लग गई थी. जिसके बाद कॉर्नवॉल दर्द से जूझ रहे थे और वे रन भी नहीं ले पा रहे थे, जिस कारण उन्होंने रिटायर्ड आउट होने का निर्णय लिया.