कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच जारी एकदिवसीय श्रंख्ला का अंतिम मैच अंतिम वनडे आज दोपहर 2:30 बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. भारतीय टीम आज श्रीलंका को 5-0 से हराने के लिए मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया ने इस दौरे पर जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि चौथे वनडे में भी उसे जीत से रोकना आसान नहीं होगा.
सीरीज के पहले चारों मैच जीतकर भारत पहले ही इस श्रंख्ला में अजेय बढ़त बना चुका है. आज का मैच जीतकर विराट सेना टेस्ट सीरीज की तरह वनडे में भी व्हाइट वॉश करने की कोशिश करेगी. वहीं श्रीलंका अंतिम मैच जीतकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेगी. जोकि उसके लिए आसान नहीं है.
चोट और खराब फॉर्म तथा नए खिलाड़ियों की टीम होने का खामियाजा भी श्रीलंका को भुगतना पड़ा है. इसके अलावा 2019 विश्वकप में सीधे प्रवेश पाने में भी यह टीम फ़ेल हुई है. शुरूआती तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी मेजबान टीम 250 का आंकड़ा नहीं छू पाई. भारत ने चौथे मैच में पहले खेलते हुए 375 रनों का मजबूत और बड़ा स्कोर बनाकर 168 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया था.
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिट हैं, इसलिए संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा है. लिहाजा हो सकता है कि मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शर्दुल ठाकुर को एक और मौका दिया जायेगा. कोच रवि शास्त्री ने सभी प्रारूपों में गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर एहतियात बरतने की बात भी कही थी. ऐसे में देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या को ब्रेक देकर केदार जाधव को एक और अवसर दिया जाता है या नहीं.
पांचवें वनडे मैच के लिए भारत और श्रीलंका की संभावित टीमें इस प्रकार हैं.
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, शर्दुल ठाकुर.
श्रीलंका:
उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, धनंजय डिसिल्वा, दिलशान मुनावीरा, लाहिरू थिरिमन्ना, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस , मिलिंदा सिरिवर्धने, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजया, लक्ष्ण संदाकन, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो.