Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हॉकी इंडिया का बड़ा फैसला, पुरुष टीम के मुख्य कोच रोलैंट अल्टमस बर्खास्त

हॉकी इंडिया का बड़ा फैसला, पुरुष टीम के मुख्य कोच रोलैंट अल्टमस बर्खास्त

हॉकी इंडिया ने शनिवार को पुरुष टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस को अपने पद से हटा दिया है. हॉकी इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में कहा है कि हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर डेविड जॉन टीम के अंतरिम कोच के तौर पर काम करेंगे

Advertisement
  • September 2, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने शनिवार को पुरुष टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस को अपने पद से हटा दिया है. हॉकी इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में कहा है कि हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर डेविड जॉन टीम के अंतरिम कोच के तौर पर काम करेंगे. 
 
हॉकी इंडिया ने कहा कि रोलैंट ओल्टमैंस को उनके पद से हटाने के पीछे 18 महीनों में टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट है. जानकारी के मुताबिक एचआई ने यह फैसला अपनी हाई परफॉर्मेंस एंड डेवलपमेंट समिति की तीन दिन तक चली बैठक के बाद लिया है.
 
 
इस बैठक में 24 सदस्यों ने हिस्सा लिया था. जिसमें चयनसमिति के अध्यक्ष हरविंदर सिंह और उनके साथी बीपी गोविंदा, वी भास्करन, थोएबा सिंह, एबी सुबैया और आरपी सिंह शामिल थे. हालांकि हॉकी इंडिया ने कोच को हटाए जाने के लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है.
लेकिन ये स्पष्ट है कि हॉकी इंडिया के पदाधिकारी ओल्टमैंस से खुश नहीं थे. क्योंकि भारतीय पुरुष टीम ने भी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल और यूरोपीय दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. कमेटी का कहना है कि ये फैसला सिर्फ पिछले प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि  आने वाले एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप और ओलिंकि खेलों को ध्यान में रख कर लिया गया है. 

Tags

Advertisement