फायरिंग में बचे अकरम ने कहा, वारदात दिल दहला देने वाली थी

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बुधवार के दिन हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नेशनल स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना दिल दहला देने वाली थी. उन्होंने कहा, ‘जब मैं स्टेडियम की तरफ आ रहा था तो यह महज एक दुर्घटना थी. उस समय […]

Advertisement
फायरिंग में बचे अकरम ने कहा, वारदात दिल दहला देने वाली थी

Admin

  • August 6, 2015 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बुधवार के दिन हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नेशनल स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना दिल दहला देने वाली थी.

उन्होंने कहा, ‘जब मैं स्टेडियम की तरफ आ रहा था तो यह महज एक दुर्घटना थी. उस समय काफी भीड़ थी और मैं बीच की लेन में चल रहा था और एक कार ने पीछे से मेरी कार पर टक्कर मारी. जब मैंने दूसरी कार के ड्राइवर को साइड पर कार लगाने के लिए कहा तो उसने तेजी से गाड़ी दौडाने की कोशिश की.’

सामने आया फायरिंग का सच?

अकरम ने घटना के बारे में विस्तार से बताया, ‘ इसके बाद मैंने कार का पीछा किया और उसका रास्ता रोक दिया. जब मैं खडे होकर ड्राइवर से बहस कर रहा था तब एक व्यक्ति पिछली सीट से बाहर निकला. उसके हाथ में बंदूक थी जो उसने मुझ पर तान दी. लेकिन यातायात रुक गया था और लोगों ने मुझे पहचान लिया. उस व्यक्ति ने तब अपनी बंदूक नीचे की तरफ की और मेरी कार पर गोली चलाई जो दिल दहला देने वाला था. अकरम ने कहा कि गोली चलाने के बाद वह व्यक्ति जल्दबाजी में वहां से चला गया.’

पाकिस्तानी हस्तियों ने की फायरिंग की आलोचना

वसीम अकरम पर हुए हमले की पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने ट्वीट किया कि उन्हें यह सुनकर खुशी हुई कि अकरम सुरक्षित हैं. अफरीदी ने ट्वीट किया, वसीम अकरम पर फायरिंग से दुखी हूं और इसकी निंदा करता हूं. सरकार को सारी जानकारी जुटाकर अपराधी को गिरफ्तार करना चाहिए.

Tags

Advertisement